Road Accident: Lucknow में Fortuner ने School Van को मारी टक्कर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 01:42 PM (IST)
लखनऊ के महानगर इलाके में एक Fortuner कार ने एक School Van को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद School Van में सवार बच्चे काफी डर गए थे, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान या हादसा नहीं हुआ और सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला। तस्वीरों में School Van पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही है, और Fortuner कार का अगला हिस्सा भी डैमेज हो गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कार एक बोर्ड को तोड़ते हुए दीवार के पास जाकर रुकी थी। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस टक्कर में किसकी गलती थी।