Road Accident: छत्तीसगढ़ के Balod और UP के Etawah में भीषण हादसे, 2 की मौत | Viral News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 07:26 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के Balod में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक बेकाबू बाइक सवार सीधे एक Truck से जा भिड़ा. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना इतनी भीषण थी कि देखने वालों का कलेजा कांप उठा. बाइक सवार बिना देखे सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह Truck की चपेट में आ गया. इसी तरह की एक और भीषण घटना उत्तर प्रदेश के Etawah में हुई, जहाँ एक बड़े Truck से Auto की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद Truck काफी दूर तक Auto को घसीटता रहा, जिसमें Auto चालक फंसा हुआ था. इस दर्दनाक हादसे में Auto चालक की अस्पताल में मौत हो गई. यह घटना Etawah के Barokpur की है. दोनों ही घटनाओं में तेज रफ्तार और लापरवाही से हुई दुर्घटनाओं में लोगों ने अपनी जान गंवाई.