Road Accident: UP के Aligarh में भीषण हादसा, 5 की मौत, कार जलकर खाक!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 11:30 PM (IST)
आज की बड़ी खबरों में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां मिनी ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में एक मासूम बच्चे और एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई. कार में आग लगने से लोग अंदर ही फंस गए और जलकर खाक हो गए. वहीं, हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर को थार चला रहे शख्स ने रौंद दिया, जिससे उनकी जान चली गई. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि थार एक ACP के नाम पर रजिस्टर्ड है और उनका बेटा चला रहा था, जिसे पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है. एक व्यक्ति ने बताया, "राजेश कुमार लोहान, एसी बी सराय उसका लड़का है वो सर किसी ने मुझे बताया की उसके ऊपर बहुत पहले भी ये केस लगे हुए हैं, लेकिन वो पुलिस वाले का बेटा होने की वजह से बेकसूरों को मार मार के अरबार बच जाता है." इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए, जबकि उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद को गिरफ्तार किया गया है.