Road Accident: धार में Bike से 4 साल की बच्ची को टक्कर, जान बची, अस्पताल में भर्ती
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 08:58 AM (IST)
मध्यप्रदेश के धार में एक तेज रफ्तार Bike सवार ने सड़क पार कर रही 4 साल की बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची हवा में उछलकर कुछ दूर जा गिरी। हादसे में बच्ची के हाथ, पैर और सिर में चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने Bike चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिहार के Patna में भी एक SUV ने युवक और महिला को टक्कर मारी, दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। उत्तर प्रदेश के Prayagraj में मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार कार ने लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोग घायल हो गए। Ujjain में प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।