RJD के सांसदों ने संसद में आरक्षण बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Mar 2025 12:20 PM (IST)
Hindi News: RJD के सांसदों ने संसद में आरक्षण बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन .... आरजेडी (RJD) के सांसदों ने संसद में आरक्षण बढ़ाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया... इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी के नेताओं ने सरकार से सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण नीति में सुधार की मांग की... सांसदों ने संसद परिसर में नारेबाजी करते हुए आरक्षण को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया... उनका कहना था कि समाज के कमजोर वर्गों के हक के लिए यह कदम उठाया जाना चाहिए... इस प्रदर्शन ने संसद में एक नया राजनीतिक मोड़ पैदा किया, जिसे लेकर विभिन्न पार्टियों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं...