RJD MLA viral audio: 'जूते से मारेंगे', Panchayat Secretary को धमकी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 07:30 AM (IST)
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में उन्हें एक पंचायत सचिव को धमकी देते हुए सुना जा सकता है। विधायक भाई वीरेंद्र पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं। ऑडियो में विधायक पंचायत सचिव से इस बात पर नाराज़ होते सुनाई दे रहे हैं कि पंचायत सचिव उन्हें पहचान नहीं पाया। विधायक ने पंचायत सचिव से कहा, "जूता से मारेंगे तुमको खींच कर"। पंचायत सचिव ने विधायक से कहा कि उन्हें जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रेम से बात करनी चाहिए और वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। पंचायत सचिव ने विधायक से यह भी कहा कि अगर उन्हें नौकरी करने का अधिकार नहीं लगता तो वह उनका ट्रांसफर करवा दें। विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को रिंकी देवी के पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोन किया था। दोनों के बीच तीखी बहस इस वायरल ऑडियो में साफ सुनी जा सकती है।