River Rescue: जम्मू Tawi में फंसे शख्स को बचाने SDRF टीम पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जम्मू की तवी नदी में रेत निकालने गया एक शख्स अचानक पानी का बहाव तेज होने से बीच में फंस गया. करीब आधे घंटे तक कोई राहत बचाव कर्मी नहीं पहुंचा, जिसके बाद ABP News की खबर का असर हुआ और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने बताया कि पुल के ऊपर से लैडरनुमा रस्सी फेंकी जाएगी और उसी सीढ़ी के सहारे शख्स को ऊपर लाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में रात से बारिश का दौर जारी है. बारिश का पानी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक परिसरों में घुस गया है. सड़क पर पानी आ जाने के कारण जगह जगह गाड़ियां फंस गई हैं. एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है. रामबन के जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. करीब आधे घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है और ये शख्स यहाँ पर फंसा हुआ है और बावजूद इसके की दे दी गई है। फिर भी यहाँ पर कोई राहत बचाव कर्मी अब तक नहीं पहुंचा है। यहाँ तक की स्थानीय पुलिस की टीम जो है वो भी अब तक मौके पर नहीं पहुंची है और जो स्थानीय लोग हैं। वो यहाँ खड़े हुए हैं। किनारे पर एबीपी न्यूस सबसे पहले पहुँचने वाला न्यूस चैनल है। हम तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं। देखिए कैसे जिंदगी की जद्दोजहद में फंसा हुआ ये शख्स यहाँ पर नजर आ रहा है जिंदगी की डोर थामे हुए क्योंकि हर तरफ इस वक्त ये पानी जो है वो मौत बनकर इस शख्स को घेरे हुए नजर आ रहा है। करीब 1 घंटे पहले तक यहाँ जम्मू तवी नदी। इसमें इतना पानी का तेज बहाव नहीं था और जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक यहाँ पर इस तरीके से लोग नदी के बीच पहुंचते हैं और रेत निकालने के चक्कर में वह लोग यहाँ नदी के बीच पहुँच जाते हैं। इसी मंशा के साथ ये शख्स भी यहाँ तक पहुंचा होगा।