Ram Mandir पर दिए विवादित बयानों पर बोले Riteshwar Maharaj...शिक्षा नीति पर भी रखें विचार, सुनिए
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Jan 2024 08:20 PM (IST)
उदयपुर में सदगुरु रितेश्वर महाराज उदयपुर पहुंचे. एबीपी से बात करते हुए उन्होंने राम भगवान पर दिए गए विवादित बयान पर जवाब दिया साथ ही उड़ीसा के शंकराचार्य के राम मंदिर नहीं जाने के बयान पर भी उन्होंने अपनी बात रखी...साथ ही एजुकेशन पॉलिसी को पूरी तरह से खत्म कर सनातन बोर्ड गठित करने की मांग की है जानिए सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने किन मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी....