Riot Control Drill: पुलिस का 'दंगाई' अभ्यास, आंसू गैस और हवाई फायरिंग!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 12:10 PM (IST)
पुलिस परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें दंगाइयों को रोकने का अभ्यास किया गया। पुलिस की एक टीम ने दंगाइयों की भूमिका निभाई, जबकि दूसरी टीम ने उन्हें नियंत्रित करने का अभ्यास किया। दंगाई बने पुलिसकर्मियों ने सरकार और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की और पत्थरबाजी भी की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे। जब भीड़ नहीं हटी, तब हवाई फायरिंग की गई। बलवा करने वालों को भागने की चेतावनी दी गई कि अन्यथा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। यह अभ्यास एक पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पूरा किया गया। यह भले ही एक अभ्यास था, लेकिन पुलिस का एक्शन वास्तविक था। इस ड्रिल का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करना और कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने की तैयारी करना था।