देश को दो टुकड़ों में बांटने वाली इस सोच की घंटी बजाइए
ABP News Bureau | 14 Aug 2022 11:46 PM (IST)
15 अगस्त को आजादी के जश्न से पहले आती है 14 अगस्त की तारीख। इतिहास में ये वो तारीख है जब भारत का विभाजन हुआ था और नया देश पाकिस्तान बना था। कहने के लिए ये देश का बंटवारा था पर ये दिलों का, परिवारों का, रिश्तों और भावनाओं का भी बंटवारा था। ऐसा बंटवारा जिसकी टीस 75 साल बाद भी महसूस होती है। इतिहास में 14 अगस्त की रक्तरंजित तारीख ने दुनिया को ये भी सिखाया कि धार्मिक कट्टरता के नाम पर अलग देश को बना सकते हैं लेकिन उसे कहीं पहुंचा नहीं सकते। देश को बांटने वाली वो नफरती सोच राजनीति फायदा लेने के लिए अब भी झलक जाती है इसलिए जरूरी है इस देश को बांटने वाली सोच की घंटी बजाना। 8422840000 पर मिस्ड कॉल दीजिए और बताइए कि देश बांटने वाली सोच आपको मंजूर नहीं