Revenge Killing: Delhi में 24 साल के Sunny की हत्या, 3 भाइयों ने चाकू से गोदा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jul 2025 07:42 AM (IST)
दिल्ली के महिपालपुर के अर्जुन कैंप में बीती रात एक युवक की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सनी काम से घर लौटा था और अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी उस पर हमला किया गया। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी पड़ोस में ही रहते हैं और सगे भाई हैं। जानकारी के अनुसार, दो भाइयों ने सनी के हाथ पकड़े और तीसरे भाई ने चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों के साथ सनी का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी मामूली विवाद का बदला लेने के लिए आरोपियों ने सनी की हत्या कर दी। मृतक के परिवार वाले अब इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि "इनका कल परसों को ही झगड़ा हुआ था सर। मेरा भाई चाहिए मेरे को।" पुलिस तक भी यह मामला पहुंचा था, लेकिन तब इसे रफा-दफा कर दिया गया था। इस घटना से आरोपियों में कानून का कोई खौफ न होने की बात सामने आई है। यह वारदात दिल्ली की राजधानी में हुई है, जहां एक युवक को उसके घर के बाहर ही बेरहमी से मार दिया गया।