Speaker पद से Vijay Sinha का इस्तीफा, Bihar Vidhan Sabha में हो-हल्ले का पूरा हाल
किसलय गौरव | 24 Aug 2022 07:27 PM (IST)
Bihar Vidhan Sabha में आज खूब हो-हल्ला मचा. Vijay Sinha ने स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद Awadh Bihari Choudhary को स्पीकर बनाया गया. स्पीकर पर बवाल खत्म हुआ इसके बाद बहुमत परीक्षण किया गया. विधानसभा में आज दोपहर तक क्या-क्या हुआ इसके बारे में हम इस वीडियो में बात कर रहे हैं.
#biharnews #vijaysinha #biharassembly #biharassemblyspeaker