अति पिछड़ों के आरक्षण को लेकर उठी मांग, पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल बोले- रोहिणी आयोग रिपोर्ट लागू हो
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Dec 2023 10:28 AM (IST)
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अति पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया गया. देश के अलग अलग इलाकों और वर्गों से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सैकड़ों लोग इसमें शामिल हुए. यूपी के पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल की अगुवाई में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस मौके पर सतीश पाल ने मांग की कि अति पिछड़ा वर्ग को दिए जा रहे आरक्षण को लेकर जस्टिस रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को जल्द लागू किया जाए.