Kapil Sharma Cafe Attack: 'खालिस्तानी' हमला, 'पिता' ने की बेटी की हत्या, गैंग में फूट!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 10:18 PM (IST)
धर्मांतरण के आरोपी छंगुर बाबा से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है और उसके 15 साल से जारी मजहबी धंधे का राज पता करने में जुटी हुई है. जांच में सामने आया है कि छंगुर बाबा का गैंग धर्मांतरण के लिए हनी ट्रैप का इस्तेमाल करता था और तीन से चार हजार हिंदुओं को धर्मांतरण के लिए टारगेट किया गया था. गरीब और दलित महिलाओं को इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता था. छंगुर बाबा खुद के लिखे इस्लामिक लिटरेचर का इस्तेमाल कर हिंदू लड़के-लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था. उसकी किताबों में दूसरे धर्मों की कमियां लिखी हैं और सिर्फ इस्लाम की बड़ाई की गई है. ईडी ने भी अपनी जांच तेज कर दी है और पता चला है कि उसने धन उगाही के लिए बड़ा रैकेट बना रखा था. 40 से ज्यादा फर्जी सामाजिक संस्थाएं बनाई हुई थीं और इन खातों में अरब देशों से पैसे मंगवाए जाते थे. ईडी सभी खातों की जांच कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. छंगुर की पुणे में करोड़ों की संपत्ति है और लोनावला में 16 करोड़ की संपत्ति खरीदी थी. धमकी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर धर्मांतरण से जुड़े नेटवर्क के विदेशी कनेक्शन की जांच एनआईए से कराने की मांग की है. कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह ने ली है. मुंबई में कपिल शर्मा के घर के बाहर भी सख्त पहरा है. देश के कई राज्यों में बारिश के कारण नदी-नालों में पानी बढ़ गया है. मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई, हालांकि समय रहते कार में सवार लोगों ने कूदकर जान बचा ली. ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक कार तेजी से दौड़ती हुई चली आई, आरोपी नशे में धुत था और उसने बताया कि पत्नी को रोकने के लिए ऐसा किया. बिहार के सहरसा में एयरपोर्ट पर रील बनाते समय स्कार्पियो पलट गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. महाराष्ट्र के सतारा में स्टंट के चक्कर में एक कार खाई में गिर गई, युवक घायल हो गया. कर्नाटक के साविदत्ती येलम्मा मंदिर में तीन महीने में करीब 4 करोड़ रुपये का चढ़ावा मिला. हिंदी बनाम मराठी के मुद्दे पर नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे 'कैप्स कैफे' पर हमला हुआ है. प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के बाद कपिल शर्मा की टीम ने कहा कि वे हमले से हिम्मत नहीं हारेंगे. गुरुग्राम में एक पिता ने अपनी टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका यादव की तीन गोली मारकर हत्या कर दी. पिता ने हत्या की वजह समाज के ताने और बेटी के रील बनाने को बताया है. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में चर्चा में आए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के बीच फूट की खबर सामने आई है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल की उम्र में नेताओं के रिटायरमेंट वाले बयान पर भी सियासी हलकों में चर्चा तेज है. गुना के सीएम राइ स्कूल और संगई प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत, बालाघाट में फोरलेन सड़क का उद्घाटन से पहले धंसना, शहडोल में जल चौपाल में काजू-बादाम का घोटाला, सिवनी में बिस्तर पर किंग कोबरा मिलना, ओडिशा में कीचड़ भरी सड़क पर दूल्हे का कंधे पर जाना, गुरुग्राम में केमिकल ट्रक में आग, हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसे और 'ऑपरेशन सिंदूर' कांवड़ की चर्चा, तथा यूपी में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए रिवर्स बिडिंग जैसे मुद्दे भी सुर्खियों में हैं.