Chhangur Baba Arrest: UP सरकार के नाक के नीचे से Jalaluddin ने 100 करोड़ संपत्ति कैसे बना ली?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 06:42 PM (IST)
टीवी चर्चा में फर्जी कागजात बनाने और 'कालनेमी' बाबाओं के बढ़ते प्रभाव पर गंभीर सवाल उठाए गए. चर्चा में 'घर वापसी' और मुसलमानों को हिंदू बनाने के प्रयासों का भी जिक्र हुआ. एक वक्ता ने कहा कि 'अल्लाह के सिवा कोई पूजने की नहीं' जैसी बातें दिन-रात नमाज़ में कही जाती हैं, फिर भी 'कालनेमियों' का यह खेल पूरे भारत में चल रहा है. इस दौरान मदरसों की जांच की मांग भी उठी, आरोप लगाया गया कि वे हिंदुओं और बाबाओं को बदनाम करना चाहते हैं. चर्चा का मुख्य बिंदु 'जलालूद्दीन' नामक व्यक्ति द्वारा 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाने का मामला रहा. सवाल उठाया गया कि बिना शासन और प्रशासन की मिलीभगत के इतनी बड़ी संपत्ति कैसे बन सकती है और वह इतने लंबे समय से कैसे फल-फूल रहा था. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा गया और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई ताकि भविष्य में ऐसी हरकतें न हों. एक महत्वपूर्ण बात यह भी कही गई कि 'अगर हम अपने धर्म का सम्मान चाहते हैं तो उसी के समानांतर दूसरे धर्म का सम्मान करना भी हमें सीखना होगा.'