Religious Conversion: Chhangur Baba, Neetu ATS रिमांड पर, धर्मांतरण-फंडिंग आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 03:14 PM (IST)
लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है जहां धर्मांतरण के बड़े मामले में एटीएस ने जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को अपनी रिमांड पर ले लिया है। एटीएस की टीम छंगुर बाबा और नीतू को लखनऊ जेल से लेकर निकल चुकी है। उन्हें 16 जुलाई तक एटीएस की रिमांड पर रखा जाएगा। रिमांड की शुरुआत आज सुबह 10 बजे से हो चुकी है और 16 तारीख को शाम 6 बजे तक उन्हें वापस जेल में जमा करना होगा। सूत्रों के अनुसार, इन पर हजारों की संख्या में लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप है। इसके अलावा, 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग का मामला भी सामने आया है। छंगुर बाबा के अवैध आशियाने पर पिछले दो दिनों से बुल्डोजर चल रहा है, जिसने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर यह आशियाना बनाया था और वहीं धर्मांतरण का काम भी होता था। नीतू उर्फ नसरीन का धर्मांतरण उसके पति नवीन के साथ विदेश में छंगुर बाबा ने कराया था। जानकारी के मुताबिक, छंगुर बाबा पहले अंगूठी का नकली बेचने का काम करता था। एटीएस की टीम अब इन्हें अपने मुख्यालय ले जाएगी और लगातार पूछताछ करेगी।