Rekha Gupta Interview: कब साफ होगी दिल्ली में यमुना नदी? सीएम रेखा गुप्ता ने बता दी डेडलाइन
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 Jun 2025 04:04 PM (IST)
Rekha Gupta Interview: कब साफ होगी दिल्ली में यमुना नदी? सीएम रेखा गुप्ता ने बता दी डेडलाइन Delhi की सीएम Rekha Gupta ने कहा कि दिल्ली की 40% आबादी को आज भी नल से स्वच्छ जल नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि पुरानी water pipelines और सीवर व्यवस्था की कमी बड़ी चुनौती है। Rekha Gupta ने कहा कि Yamuna नदी की सफाई एक बड़ा project है जिसमें सीवर लाइनों को STP से जोड़ना और नए decentralized STPs का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में 2-3 साल लग सकते हैं और उनकी सरकार इस दिशा में प्रतिबद्ध है।