Sansani: पिता ने बेटी को मारा, पत्नी ने पति को; खूनी खेल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 12:06 AM (IST)
सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून कई परिवारों के लिए त्रासदी का कारण बन गया है. गुरुग्राम में एक 24 वर्षीय स्टेट लेवल की Tennis Player Radhika की उनके पिता ने तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी. पिता का कहना था कि उन्हें इस बात से चिढ़ाया जा रहा था कि वह बेटी की कमाई पर जी रहे हैं और Radhika के रील बनाने तथा बिज़नेस करने के शौक से भी वह नाराज़ थे. पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया है. एक अन्य घटना में, हरियाणा के Bhiwani की रहने वाली Raveena ने Instagram रील्स के ज़रिए हुई दोस्ती के बाद अपने पति Praveen की हत्या कर दी. Raveena ने अपने प्रेमी Suresh के साथ मिलकर Praveen की लाश को ठिकाने लगाया. CCTV फुटेज में दोनों को लाश ले जाते देखा गया. Mahoba में Sulekha नाम की एक महिला ने रील बनाने को लेकर पति Shafiq से डांट पड़ने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. Alwar में Maya Meena के पति Siddharth ने रील्स पर आने वाले भद्दे कमेंट्स और पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से परेशान होकर ऑनलाइन खुदकुशी कर ली. Siddharth ने अपने आखिरी वीडियो में कहा, "मेरी मौत का जिम्मेदार रति राम अमाला। रतेराम और माया मेरा दोनों होंगे". ये घटनाएं दिखाती हैं कि रील का जुनून कैसे रिश्तों को तबाह कर रहा है.