'भारत के साथ शांति पर बात करने को तैयार' - शहबाज
एबीपी न्यूज़ टीवी | 16 May 2025 10:17 AM (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में कहा है कि उनका देश भारत के साथ शांति पर बात करने के लिए तैयार है, बशर्ते भारत भी सकारात्मक रवैया अपनाए। उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि क्षेत्र में स्थिरता और विकास के लिए दोनों देशों के बीच संवाद बेहद ज़रूरी है। शहबाज शरीफ का यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं, खासकर कश्मीर के मुद्दे को लेकर। उन्होंने यह भी कहा कि जंग किसी मसले का हल नहीं, और पाकिस्तान हमेशा से बातचीत के ज़रिए समस्याओं के हल का हिमायती रहा है। यह बयान पाकिस्तान की तरफ से एक कूटनीतिक संकेत है कि वह संबंध सुधारने को इच्छुक है, अगर भारत भी इसी भावना से आगे बढ़े।