RCP सिंह ने दिए JDU में शामिल होने के संकेत, 'मैं Nitish Kumar से कभी अलग नहीं था' | Bihar Politics
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jan 2026 06:23 PM (IST)
नीतीश कुमार की पार्टी को लेकर बड़ी हलचल है, ये हलचल कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे आरसीपी सिंह के बयान से मची है।आज पटेल समाज की ओर से दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था इस आयोजन में नीतीश कुमार पहुंचे थे, आरसीपी सिंह भी यहां मौजूद थे...आरसीपी सिंह ने इस भोज के बाद कहा कि वो और नीतीश कभी अलग नहीं थे, दोनों तो एक ही है। जितना मैं नीतीश कुमार को जानता हूं उतना कोई नहीं जानता। पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या वो एक बार फिर जेडीयू में आएंगे इस पर उनका जवाब था कि वक्त आने पर पता चल जाएगा