RCB Victory Parade: RCB का 18 साल बाद पहला खिताब, Bengaluru में Grand Welcome, Fans उत्साहित
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 Jun 2025 05:49 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 18 साल के इंतजार के बाद आई पी एल (IPL) सीजन एयठीन का अपना पहला खिताब जीता है। फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को हराकर यह उपलब्धि हासिल की, जिसके बाद बेंगलुरु (Bengaluru) में जोरदार जश्न मनाया गया और टीम का स्वागत राज्य के डेप्युटी सीएम डी के शिवकुमार (D.K. Shivakumar) ने किया। विजेता टीम RCB को ₹20 करोड़ की पुरस्कार राशि मिली, जबकि उपविजेता पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को ₹12.5 करोड़ प्राप्त हुए।