Ravi Shankar Prasad : वक्फ की जमीनों को लेकर रविशंकर प्रसाद का होश उड़ाने वाला बयान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Nov 2024 01:00 PM (IST)
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उतना ही वादा करें जितना दे सकें वाली सलाह अपने कार्यकर्ताओं को ही नहीं राहुल गांधी को भी दें खरगे। कांग्रेस झूठे वादे करती है बीजेपी पूरा करती है. हमारा मॉडल गाइड गवर्नेस का है इसलिए हमारी योजनाओं से राजकोषीय घाटा नहीं होता। ओवैसी खुद बांटने की राजनीति करते हैं. हमें सीख ना दें. वक्फ बिल से मुसलमान की संपत्ति नहीं छिनेगी. ये भ्रम फैलाते हैं. श्रीनगर आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान. फारुख अब्दुल्ला को उमर सरकार को अस्थिर करने वाली साजिश वाला बयान नहीं देना चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे को अखिलेश यादव ने इतिहास का निकृष्टम नारा बता कर गलत किया है. वो और राहुल गांधी तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं