Ravi Kishan EXCLUSIVE: 'Mamla Legal' को लेकर रवि किशन ने सुनाया मजेदार किस्सा | Nashtey Par Neta ji
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 28 Feb 2024 11:49 AM (IST)
लोकसभा चुनावों में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में ABP न्यूज ने एक खास कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस खास कार्यक्रम में आज गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने राम मंदिर के निर्माण से राज्य में हुए विकास पर कई अहम बातें की..उन्होंने बताया की राम मंदिर से करीब 20 लाख लोगों को रोजगार मिला है. इसके अलावा रवि किसन ने अपनी आने वाली फिल्मों पर भी बात की..उन्होंने बताया की कैसे उन्हें वो रोल मिला जो आमिर खान को मिलने वाला था.