Rath Yatra Chaos: Ahmedabad में Elephant बेकाबू, CM Convoy में Diesel में Water!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jun 2025 01:06 PM (IST)
अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान तीन हाथी बेकाबू हो गए, जिससे भगदड़ मच गई और 3-4 लोग घायल हो गए. मध्य प्रदेश के रतलाम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां डीजल में पानी मिलने के कारण बंद पड़ गईं, जिसके बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि डीजल में पानी के रिसाव से गाड़ियां बंद हुई थीं और इस पर कार्रवाई की जा रही है.