Jagannath Rath Yatra: Puri रथ यात्रा में भीषण गर्मी के चलते 500 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jun 2025 09:10 AM (IST)
पुरी में वार्षिक रथ यात्रा उत्सव के दौरान भारी भीड़ के कारण लगभग 500 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गर्मी और उमस के बीच भीड़ जुटने से दम घुटने जैसी दिक्कतें आईं, जिसके बाद यात्रा रोक दी गई. डॉक्टर्स ने बताया कि भक्तों को मामूली परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.