Bihar Breaking: बिहार में चूहों ने खाया 35 KM लंबा Highway, Project Manager का दावा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Aug 2025 04:46 PM (IST)
नोएडा के सेक्टर 113 के सरफाबाद में एक पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। गनीमत रही कि वक्त रहते इमारत में मौजूद सभी लोग बाहर निकल आए, जिससे किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, उत्तराखंड के रूड़की में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया। दो जंगली हाथी रसाल गीत परिसर में घुस गए और मेन गेट तोड़ दिया। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है। गुवाहाटी में भी एक घायल हाथी ने सड़क पर जमकर तोड़फोड़ की और एक कार को रौंद दिया। वन विभाग हाथी को वापस वन क्षेत्र में भेजने का प्रयास कर रहा है। बिहार में मोकामा बख्तियारपुर फोर लेन हाईवे के साइड स्लोप में छह महीने में ही गड्ढे हो गए। हाईवे बनाने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने इसका कारण चूहे बताए। उन्होंने कहा, "चूहों द्वारा बिल करने के बाद पानी के बहाव के कारण जो है स्लाइड स्लोप जो है कई जगहों पर धंस गए। सड़कों में जो है वो दरारें आ गई।" स्थानीय लोग घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगा रहे हैं। एबीपी न्यूज़ ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।