Uttarkashi Tunnel Rescue: रैट होल माइनर्स ने नहीं लिया अपने काम का मेहनताना
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Nov 2023 07:53 AM (IST)
रैट होल माइनर्स भारत के उत्तर-पूर्वी इलाकों में रहने वाले वो जनजातिय लोग होत हैं जो छोटी सुरंगों की मदद से खदान के अंदर से खनिजों को बाहर निकालते हैं. खासतौर से मेघालय, जोवाई और चेरापूंजी में इस समुदाय के लोग रहते हैं. ये पतले होते हैं, ताकि पतली सुरंगों में आराम से घुस सकें. आज इन्हीं की मदद से उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का काम किया जा रहा है.