Song Comparison: 'Thamma' के गाने में Rashmika Mandanna vs Tamannaah Bhatia, इंटरनेट पर छिड़ी जंग!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 04:26 PM (IST)
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'Thamma' का पहला गाना 'तुम मेरे ना हुए' रिलीज़ हो गया है. गाने में रश्मिका मंदाना का अंदाज़ देखकर यूजर्स को तमन्ना भाटिया के गाने 'आज की रात' की याद आ गई. इसके बाद इंटरनेट पर दोनों अभिनेत्रियों के बीच तुलना शुरू हो गई है. कुछ फैंस रश्मिका की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ को तमन्ना भाटिया का चार्म बेहतर लगा. गाने के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसे साझा करते हुए लिखा, "कुछ प्रेम कहानियों कभी नहीं मरतीं वो अंदर ही अंदर चलती रहती तुम ना हो." 'Thamma' एक हॉरर-कॉमेडी-रोमांस फिल्म है, जो Maddock Horror Comedy Universe का हिस्सा है. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान व अमर कौशिक द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर 'एक दीवाने की दीवानियात' से होगी.