Ideas Of India Summit 2025: लखनऊ वाले गुस्सा हो जाते हैं, जब मैं बोलता हूं कि लखनऊ छोटा शहर है- Ranveer Brar
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Feb 2025 11:30 PM (IST)
एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम Ideas of India में शेफ रणवीर बरार ने कहा, "लखनऊ वाले गुस्सा हो जाते हैं, जब मैं बोलता हूं कि लखनऊ छोटा शहर है. लखनऊ छोटा शहर नहीं है, लेकिन दिल्ली, मुंबई की तुलना में छोटा है. मेरे लिए छोटे शहर से होना बड़ा एडवांटेज है." इस दौरान उन्होंने भारतीय खाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा, चाहे खाने की छोटी सी रेसिपी ही क्यों न हो मुझे लगता है कि जो मेरे पास है मैं उसे लोगों के साथ साझा करूंगा."