Rangbaaz Phir Se: नए अवतार में नजर आयेंगे Jimmy Sheirgill, देखें खास बात
ABP News Bureau | 21 Dec 2019 04:00 PM (IST)
Jimmy Sheirgill फिल्मों में अलग अलग किरदार में नजर आते हैं. अब वो वेब सीरीज रंगबाज के दूसरे सीजन में नजर आने वालें हैं. वेब शो Rangbaaz Phir Se में राजस्थान के एक कुख्यात गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे Jimmy Sheirgill और Spruha Joshi से Ravi Jain की खास मुलाकात.