Ranchi की सड़कें बनी दरिया, NDRF की टीम रेस्क्यू करने में जुटी । Jharkhand Weather
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Aug 2024 08:59 AM (IST)
उत्तर से दक्षिण सैलाब...मुसीबत और तबाही बेहिसाब...पहाड़ से मैदान तक सैलाबी सितम की चपेट में हैं...झारखंड में भी मूसलाधार बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है...रांची में हो रही जबरदस्त बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं...घरों में पानी घुस गया है...सड़कें दरिया बन गई हैं...NDRF की टीम को रेस्क्यू के लिए उतारा गया है...100 से ज्यादा लोग बाढ़ में फंस गए हैं..जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है... शहर में रातु रोड इलाके में तो नगर निगम के खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला. लोगों ने जल सत्याग्रह करते हुए सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. रांची में हो रही बारिश से नगर निगम की तैयारियों की पूरी कलई खुल गई.