Rana Sanga Controversy : SP प्रवक्ता का Ramji Suman के बयान से किनारा पर माफी मांगने को नहीं तैयार | ABP News
राणा सांगा को संसद में गद्दार कहने पर मचा संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा. सड़क से लेकर संसद तक आज इस मुद्दे पर ज़ोरदार लड़ाई हुई. लखनऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ़ संसद में भी आज ये मुद्दा उठा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दलित सांसद के घर पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे. दूसरी तरफ़ बीजेपी ने रामजी लाल सुमन और कांग्रेस से माफ़ी की मांग की. बीजेपी ने इस मुद्दे को जाति से जोड़ने का भी विरोध किया. उधर रामजी लाल सुमन ने साफ़ कर दिया है कि वो अपने बयान से पीछे नहीं हटेंगे चाहे कुछ भी हो जाए. माफ़ी मांगने का सवाल ही नहीं है. इन सबके बीच कुछ संगठन रामजी लाल सुमन के ख़िलाफ़ इनाम का एलान कर रहे हैं. क्या 'गद्दार' वाली लड़ाई...जाति पर आ गई है? राणा पर रण से किसका फिट होगा समीकरण? 500 साल पुराने इतिहास पर वर्तमान की जंग कब तक? क्या रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना के हमले से समाजवादी पार्टी को दलित राजनीति का मौक़ा मिल गया है?