Ramdas Athawale Exclusive: कविताएं लिखने के लिए बॉलीवुड से आया रामदास आठवले को ऑफर!
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 07 Mar 2024 04:36 PM (IST)
नाश्ते पर नेताजी में आज एबीपी के खास मेहमान हैं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले..रामदास ने विपक्ष को अपनी कवितोओं से करारा जवाब देते हुए मोदी के परिवार के बारे में कहा है. इसके अलावा उन्होंने 2024 में देश की राजनीति कैसे रहेगी उस पर भी भविष्यवाणी की है.