Rambhadracharya statement: बेटियों पर Ram Bhadracharya का बड़ा बयान, 'इस्लाम में महिलाओं की दुर्गति'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 04:02 PM (IST)
मेरठ में राम कथा के दौरान जगत गुरु राम भद्राचार्य ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में बेटियों को देवी माना जाता है, जबकि दूसरे धर्मों में उन्हें बेबी कहा जाता है। राम भद्राचार्य ने इस्लाम धर्म में महिलाओं की दुर्गति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'एक एक महिला से 2525 बच्चा पैदा करना और फिर उनको वृद्ध होने पर तीन बार तड़ाक तड़ाक कैसे छोड़ देना यूज़ इंफो ये हमारे यहाँ नहीं है।' उन्होंने हिंदू परिवारों से अपील की कि वे अपने बच्चों को मदरसे और कॉनवेंट स्कूल में न भेजें। इसके बजाय, बच्चों को सरस्वती विद्यालय भेजने का प्रयास करें ताकि वे वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप और मंगल पांडे जैसे बनें। राम भद्राचार्य ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म जैसा उदार कोई धर्म हो ही नहीं सकता, जहां महिला को देवी कहा जाता है, जबकि अन्य पंथों में उन्हें बेबी या बीबी कहा जाता है। उनके इस बयान के बाद से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।