Rambhadracharya Controversy: रामभद्राचार्य पर Sangeet Ragi और Rohit Agarwal में तीखी बहस
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Sep 2025 06:18 PM (IST)
एक टीवी बहस के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयानों को लेकर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बहस की शुरुआत में एक पैनलिस्ट ने दूसरे मेहमान असीम वकार के एक पुराने बयान पर आपत्ति जताते हुए शो छोड़ने की बात कही। मुख्य चर्चा तब गरमा गई जब आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने कहा कि रामभद्राचार्य जैसे संत अपने बयानों से हिंदू और मुसलमान के बीच विद्वेष बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके जवाब में प्रोफेसर संगीत रागी ने कहा कि संत का काम समाज को दिशा देना है। उन्होंने भारत के विभाजन का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय भी सभी मुसलमान पाकिस्तान नहीं चाहते थे, लेकिन कट्टरपंथी हावी हो गए। रोहित अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा, "हिंदुस्तान के अंदर ये दो आंखें जो है, हमारी एक मुसलमान है, एक हिंदू है और जब इन दोनों आँखों से आप देखेंगे तभी मुकम्मल हिंदुस्तान दिखाई पड़ेगा।" इस बहस ने भारत में धर्म, राजनीति और सामाजिक सौहार्द के जटिल मुद्दों को एक बार फिर सामने ला दिया है।