Rambhadracharya Controversy: Ramkatha आयोजक पर ₹42 लाख हड़पने का आरोप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 09:10 AM (IST)
मेरठ के भामाशाह Park में आयोजित रामकथा के आयोजक पर ₹42,00,000 हड़पने का आरोप लगा है. यह वही Ramkatha है जिसमें Rambhadracharya ने पश्चिमी UP को 'Mini Pakistan' बताया था. गाजियाबाद के एक Tent कारोबारी ने यह आरोप लगाया है, जिसने इस कथा के लिए पूरा पंडाल सजाया था. कारोबारी के अनुसार, Ramkatha के लिए ₹87,00,000 में Deal हुई थी, लेकिन उसे सिर्फ ₹45,00,000 का भुगतान किया गया. Tent कारोबारी ने बताया, "आपको 42,00,000 का इनसे भुगतान लेना है जिसके लिए अब ये मुझे ना फ़ोन उठा रहे हैं, ना पैसे दे रहे हैं." अब कारोबारी अपने बकाया ₹42,00,000 के भुगतान के लिए भटक रहा है. इस घटना ने Ramkatha के आयोजन और उसके वित्तीय प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.