Ramadan 2025: रमजान के पहले दिन, 40 साल पुरानी दुकान पर खजूर और खास पकवानों की धूम | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Mar 2025 12:00 PM (IST)
रमजान का पहला दिन है और हम तैयारी में लगे हुए हैं। कल से हमारी दुकान पर रमजान स्पेशल आइटम्स जैसे मालपुआ, फिरनी, शाही हलवा, मलाई खाजा, दूधी हलवा और रबड़ी बिकेंगे। हमारी दुकान 40 साल पुरानी है और यहां हर तरह की खजूर और ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं, जैसे अजवा, अंबर, और अफगानिस्तान से आयातित अंजीर। रमजान में खजूर की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है, खासकर इफ्तारी के लिए।ABP NEWS