Ram Navmi: Prayagraj में Ghazi Saiyyad Salar Masud की दरगाह पर हंगामा करने वालों पर पुलिस सख्त
एबीपी न्यूज़ टीवी | 07 Apr 2025 09:33 AM (IST)
Ram Navmi: Prayagraj में Ghazi Saiyyad Salar Masud की दरगाह पर हंगामा करने वालों पर पुलिस सख्त प्रयागराज के सिकंदरा इलाके में सलार मसूद गाजी की दरगाह पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। दरगाह के गेट पर भगवा झंडा फहराया गया और जय श्री राम के नारे लगाए गए। युवक दुर्गा के दीवार पर चढ़ गए। पुलिस ने कहा, "मेरी सिम्मत जो भी कार्रवाई बनती है वो कार्रवाई की जाएगी।" अब हंगामा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।