Ram Mandir Dhwajarohan:अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण के लिए सज रही राम नगरी, क्या होंगे खास कार्यक्रम?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Nov 2025 10:31 AM (IST)
25 नवंबर को एक बार अयोध्या में ऐतिहासिक पल आने वाला है... जब राम मंदिर के ऊपर सूर्यवंश की झलक वाला पताका फहराया जाएगा... उस ध्वज को पीएम मोदी फहराने आएंगे... ऐसे मौके पर फिर से दुनिया भर की हस्तियां राम नगरी में जुटने वाली हैं... जिसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं...