Sambhal Case पर CM Yogi के बयान पर रामगोपाल यादव और Pappu Yadav का पलटवार
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Dec 2024 02:21 PM (IST)
CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और बिहार के नेता पप्पू यादव ने तीखा पलटवार किया है। रामगोपाल यादव ने कहा, "सीएम योगी का बयान नफरत फैलाने वाला है, जो समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे सिर्फ तनाव बढ़ेगा। पप्पू यादव ने भी योगी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "बाबर और हिंसा को लेकर ऐसे बयान समाज में नफरत का माहौल पैदा करते हैं।" उन्होंने कहा कि योगी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।