Raju Das Exclusive:Pradeep Mishra और Premanand Maharaj के बीच विवाद पर क्या बोले महंत राजू दास ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Jun 2024 06:27 PM (IST)
Rajudas Exclusive: प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के बीच विवाद को लेकर महंत राजू दास से खास बातचीत | ABP कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) के बयान को लेकर विवाद हो गया था. इस बीच शनिवार को वह बरसाना (Barsana) पहुंचे. वहां उन्होंने माता राधा रानी (Radha Rani) के दर्शन किए. इसके साथ उन्होंने बृजवासियों से भी माफी मांगी. माना जा रहा है कि वह ब्रज के साधू-संतों से माफी मांगने के लिए बरसाना आए हैं. बरसाने बाली श्रीजी राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण को लेकर विवादित बयान देने के बाद ब्रजवासियों द्वारा प्रदीप मिश्रा का विरोध किया जा रहा था.