Rajnath's Warning: Rajnath Singh के बयान से Pakistan में खौफ, नौसेना करेगी मिसाइल फायरिंग ड्रिल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 08:54 AM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खलबली मच गई है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई हिमाकत की तो उसका इतिहास और भूगोल दोनों बदल दिया जाएगा। इस बयान के बाद पाकिस्तानी नौसेना घबराई हुई है और जवाबी तैयारी में जुट गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी नौसेना ने कराची बंदरगाह के पास अरब सागर में एक मिसाइल फायरिंग ड्रिल की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक नोटिस भी जारी किया गया है। रक्षा मंत्री का यह कड़ा बयान पाकिस्तान की किसी भी संभावित हिमाकत को रोकने और भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाने वाला माना जा रहा है, जिसके चलते पाकिस्तानी खेमे में बेचैनी साफ दिख रही है।