Rajnath Singh का बड़ा बयान- 'PoK के भाई भारत में मिलना चाहते हैं'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 May 2025 03:49 PM (IST)
राजनाथ सिंह ने कहा कि PoK स्वयं लौट कर कहेगा, 'मैं भारत हूँ, भारत ही हूँ, मैं वापस आया हूँ'. वहीं, PM Modi के बंगाल दौरे पर TMC मंत्री उदयन गुहा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी की, जिसके बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए. PM आज बिहार का भी दौरा करेंगे और पटना में नए Airport Terminal का उद्घाटन करेंगेइस बीच, BJP विधायक रणवीर पठानिया ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर Air Force पर सवाल उठाते हुए कहा,'नालायकी इनकी होगी और ये लोग सोये हुए होंगे,' जिस पर विवाद खड़ा हो गया, पठानिया ने बाद में अपने बयान पर सफाई दी