PM Candidate: 13 सितंबर 2013, Modi के PM उम्मीदवार बनने का फैसला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 03:06 PM (IST)
आज से ठीक 12 साल पहले 13 सितंबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. उस समय पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह घोषणा की थी. राजनाथ सिंह ने बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया था और यह बैठक केवल 15 मिनट चली थी. उन्होंने जुलाई 2013 में अमेरिका में कही अपनी बात को याद किया, जब एक सीनेटर ने कहा था कि भारत की तरक्की की कहानी खत्म हो गई है. इस पर राजनाथ सिंह ने जवाब दिया था कि "नहीं, ऐसा नहीं है. भारत की सफलता की कहानी अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का इंतजार कर रही थी." राजनाथ सिंह ने मोदी के व्यक्तित्व को विलक्षण बताया और कहा कि वे कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी नहीं घबराते. उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकालना उनके बाएं हाथ का खेल है. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा बढ़ी है और अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.