Modi 2047: Rajnath Singh का बड़ा बयान, 'विकसित भारत' तक PM Modi ही चेहरा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 12:26 AM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के भविष्य के नेतृत्व पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक पार्टी का चेहरा बने रहेंगे। राजनाथ सिंह के अनुसार, "जब तक विकसित भारत नहीं बना लेते है, बी जे पी का चेहरा वही रहने वाले है।" उन्होंने 2013 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से जुड़ी घटनाओं का भी जिक्र किया, जिसमें संसदीय बोर्ड की केवल 15 मिनट की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया था। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की दृढ़ता और बड़े फैसले लेने की क्षमता की सराहना की, जिसमें धारा 370 को समाप्त करना और उरी-पुलवामा के बाद सर्जिकल स्ट्राइक जैसे निर्णय शामिल हैं। उन्होंने 2014 और 2019 के चुनावों में भाजपा की शानदार जीत और 2029, 2034, 2039 और 2044 में भी नरेंद्र मोदी के ही पार्टी का चेहरा रहने की बात कही। उन्होंने विपक्ष के आचरण पर भी टिप्पणी की।