Etawah में कथावाचक की पिटाई के मामले में आया नया मोड़ | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jun 2025 02:10 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक मुकुटमणि यादव के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड के जरिए अपनी पहचान छिपाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जाति छिपाना गलत है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SCO बैठक में आतंकवाद पर भारत का कड़ा रुख रखा और संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 25 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने अंतरिक्ष से संदेश दिया कि यह जर्नी अकेले नहीं बल्कि सबके साथ है और गगनयान मिशन का एक हिस्सा है. भारत ने SCO के संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए क्योंकि उसमें सीमा पार आतंकवाद का जिक्र नहीं था. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया, जिससे पाकिस्तान में बौखलाहट है.