रोमांटिक - कॉमेडी भूल चूक माफ में नजर आए राजकुमार राव | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Feb 2025 05:19 PM (IST)
बॉलीवुड एक्टर राजकुमाकर राव 'स्त्री 2' के बाद एक बार फिर दिनेश विजान के साथ अपनी अगली फिल्म की रिलीज के लिए तैयार हैं. दिनेश विजान अमेजन एमजीएम स्टूडियो के साथ मिलकर 'भूल चूक माफ' लेकर आ रहे हैं. फिल्म का पहला टीजर आज रिलीज हो गया है जिसमें राजकुमार राव वे साथ वामिका गब्बी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं.टीजर देखकर लगता है कि फिल्म 'भूल चूक माफ' की कहानी रंजन (राजकुमार राव) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक निराश रोमांटिक है और अपने प्यार तितली से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी हासिल करता है. उसके बाद उनका रिश्ता तय होता है और शादी के फंक्शन भी शुरू हो जाते हैं. लेकिन शादी से पहले वो हर रोज सिर्फ हल्दी के फंक्शन में ही उलझा रह जाता है.