Rajasthan School Building Collapse: Mohammad Muheem की रिपोर्ट, जर्जर बिल्डिंग में बच्चों को बिठाना लापरवाही
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jul 2025 10:22 AM (IST)
राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं। हमारे संवाददाता Mohammad Muheem की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक दुखद हादसा है और इसमें लापरवाही साफ दिख रही है। शिक्षा मंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और तीन बच्चों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने जिला कलेक्टर से बात कर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की पहली प्राथमिकता घायलों का इलाज कराना और मलबे में फंसे किसी भी बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालना है। शिक्षा मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।