Heavy Rains: बीसलपुर Dam ओवरफ्लो, Mount Abu में घर गिरा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jul 2025 02:10 PM (IST)
राजस्थान के टोंक में लगातार बारिश के कारण बीसलपुर डैम पूरी तरह भर गया है। गुरुवार को डैम का एक गेट खोलना पड़ा। पानी बाहर निकालने से पहले पूरे इलाके में चेतावनी दी गई और सायरन बजाया गया। यह पहली बार है जब बीसलपुर डैम जुलाई में ही ओवरफ्लो हुआ है, जबकि पिछले साल इसके गेट अगस्त और सितंबर में खोले गए थे। डैम का गेट खोलने से पहले पारंपरिक पूजा अर्चना की गई। इस नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और खुशी मनाई। वहीं, राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में बारिश से एक घर की दीवार गिर गई। घर का कुछ हिस्सा हवा में लटक गया। निचले इलाकों के घरों तक मलबा पहुंचा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आपदा दल और नगरपालिका की टीम ने नुकसान का आकलन किया और घर के सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी। प्रशासन लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहा है।