Rajasthan News: PK की एंट्री से बढ़ेगा सियासी पारा, क्या होगा पायलट का प्लान? | Pilot vs Gehlot
रिया श्री | 19 Apr 2023 06:25 PM (IST)
बहती गंगा में हाथ धोने के लिए आम आदमी पार्टी भी तैयार नजर आ रही है. दरअसल, सचिन पायलट के धरना पर बैठने के बाद आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले आगे बढ़कर सचिन पायलट का समर्थन किया था. हालांकि, पायलट थर्ड फ्रंट की तरफ जाएंगे इसकी संभावना भी कम ही नजर आती है. #rajasthannews #rajasthan #sachinpilot #prashantkishor #ashokgehlot
ABPLIVE with #riyashree